Bageshwar Breaking: 13 दिन से गुमशुदा हैं दो सहेलियां, एसपी से लगाई गुहार

-एक सिविल इंजीनियर, तो दूसरी सीख रही है कंप्यूटर सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले से दो सहेलियां गत 13 दिन से लापता हैं, जिनकी गुमशुदगी दर्ज कराई…

-एक सिविल इंजीनियर, तो दूसरी सीख रही है कंप्यूटर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले से दो सहेलियां गत 13 दिन से लापता हैं, जिनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। परिजन लगातार खोजबीन करते थक चुके हैं और कहीं भी कोई पता नहीं चलने से मायूस हैं। अब पिता ने पुलिस अधीक्षक से बेटियों की तलाश करवाने में मदद की गुहार लगाई है।

गरुड़ तहसील के ढुकुरा निवासी पूर्व प्रधान विशननाथ ने मंगलवार को एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया कि 04 अगस्त को उनकी 24 वर्षीय बेटी रेखा और मुंहबोली बेटी 18 वर्षीय प्रियंका थापा एक साथ घर से निकली, लेकिन तब से लौटी नहीं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रेखा सिविल इंजीनियर है और वह विकासखंड गरूड़ में इसबीच इंटरशिप कर रही थी, जबकि प्रियंका कंप्यूटर सीख रही थी। ये दोनों 04 अगस्त से गायब हैं। उनके पास एक हजार रुपये के अलावा कोई धनराशि नहीं है। फोन नंबर भी स्विच आफ आ रहा है। जिसकी सूचना बैजनाथ पुलिस को दी है।

उन्होंने बताया कि प्रियंका सेलकूना गांव की निवासी है। उनकी बेटी और वह आपस में सहेलियां हैं। प्रियंका के पिता स्व. किशोर बहादुर थापा और उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। प्रियंका की एक 11 वर्षीय बहिन व एक 06 वर्षीय भाई है, जो अब घर में अकेले हैं। थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि मामले में 13 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज की गई है। तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। टीम में एसआई गोविंद बल्लभ भट्ट व लक्ष्मण सिंह को शामिल किया गया है। इधर, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *