Almora News: यूसर्क के तत्वावधान में नाई में कल से दो दिनी कार्यशाला

—प्रो. जेएस रावत देंगे व्याख्यान, विद्यार्थियों के विविध प्रतियोगिताएंसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (USERC) देहरादून के तत्वावधान अल्मोड़ा जनपद के ताकुला ब्लाक…

—प्रो. जेएस रावत देंगे व्याख्यान, विद्यार्थियों के विविध प्रतियोगिताएं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (USERC) देहरादून के तत्वावधान अल्मोड़ा जनपद के ताकुला ब्लाक अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज नाई में 21 मार्च यानी कल से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा। कार्यशाला के संयोजक प्रवक्ता रमेश सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यशाला ‘जल संरक्षण’ विषय पर केंद्रित रहेगी। कार्यशाला के पहले दिन जूनियर और सीनियर दो वर्गों में जनपद स्तरीय निबंध, चित्रकला, भाषण, माॅडल और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

दूसरे दिन संगोष्ठी होगी, जिसमें प्रसिद्ध जल विज्ञानी एवं भूगोलवेत्ता प्रो. जेएस रावत मुख्य व्याख्यान देंगे। यह व्याख्यान ‘जल संसाधनों के पुनर्जीवन, गुणवत्ता संरक्षण एवं प्रबंधन में विद्यार्थियों की भूमिका’ विषय पर आधारित होगा। इस मौके पर अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला की तैयारियां पूरी कर ली गई है और अलग—अलग लोगों को यातायात, भोजन, आवास, साज-सज्जा, मूल्यांकन व प्रचार प्रसार की जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *