ब्रेकिंग न्यूज : एम्स ऋषिकेश में बीस लोग मिले कोरोना संक्रमित

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में 20 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 8 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान…




ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में 20 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 8 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इसके अलावा बीस बीघा,ऋषिकेश निवासी 31 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर है कोविड संक्रमित पाया गया है, इसके अलावा ऋषिकेश निवासी एक 50 वर्षीय पुरुष, वीरभद्र मार्ग निवासी 29 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स कोविड ओटी में हेल्थ केयर वर्कर है की कोविड सेंपल रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा टिहरी विस्थापित आमबाग, ऋषिकेश एक 25 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स में नर्सिंग ऑफिसर है की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एम्स का एक 28 वर्षीय व दूसरा एक 23 वर्षीय हेल्थ केयर वर्कर की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शिव मंदिर,ऋषिकेश निवासी 42 वर्षीय पुरुष व टिहरी विस्थापित क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स में हेल्थ केयर वर्कर है, की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
नगीना बिजनौर निवासी 45 वर्षीय महिला व झबरेड़ा, हरिद्वार निवासी 42 वर्षीय पुरुष, देहरादून निवासी 57 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। बिहारीगढ़, हरिद्वार निवासी 83 वर्षीय पुरुष तथा देहरादून निवासी 39 वर्षीय पुरुष की कोविड सेंपल रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव पाई गई है। उधमसिंहनगर निवासी 55 वर्षीय पुरुष, ज्वालापुर, हरिद्वार 29 वर्षीय पुरुष, मोतीबाजार देहरादून निवासी 28 वर्षीय पुरुष, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 21 वर्षीय पुरुष की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा हरिद्वार निवासी 35 वर्षीय पुरुष व देहरादून निवासी 42 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स में हेल्थ केयर वर्कर है की सेंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। मुरादाबाद निवासी 36 वर्षीय एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी कोविड पॉजिटिव रोगियों के बाबत एम्स की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *