सफलता की कहानी: हुनर को बनाया उद्यम, अब 30 हजार मासिक आय

✍️ अल्मोड़ा की एकता ने प्रगतिशील ऐपण कलाकार के रुप में बनाई पहचान ✍️ खुद की आर्थिकी सुधारी और कुछ म​हिलाओं को भी दिलाया रोजगार…

हुनर को बनाया उद्यम, अब 30 हजार मासिक आय

✍️ अल्मोड़ा की एकता ने प्रगतिशील ऐपण कलाकार के रुप में बनाई पहचान
✍️ खुद की आर्थिकी सुधारी और कुछ म​हिलाओं को भी दिलाया रोजगार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा निवासी एकता आर्या बचपन से कला की विविध विधाओं में रुचि लेते आई है। लगन एवं रूचि बरकरार रखते हुए आज एकता एक उभरती ऐपण कलाकार के रूप में उभरी है और उसने ऐपण को उद्यम के रुप में अपना लिया है। इसी उद्यम से वह अब 30 हजार रुपये मासिक आय अर्जित कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने 5—6 महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया है।

रुचि के अनुसार एकता ने ऐपण में काफी अभ्यास किया और तालीम भी ली। जब लगन व जज्बा हो, तो हुनर खुद—ब—खुद उन्नति की राह तलाश लेता है। ऐसे ही एकता आर्या के लिए हवालबाग स्थित ग्रामीण व्यवसाय इन्क्यूबेटर (आरबीआई) सहायक बना। मालूम हो कि आरबीआई द्वारा उद्यम आधारित कई तरह के आनलाइन प्रशिक्षणों, उद्यम आधार, जीएसटी पंजीकरण आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इसी संस्थान के आनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से एकता व्यवसाय संबंधी बारिकियों से रुबरु हुई। यहीं से उसके मन में नई सोच जागृत हुई और उसने ऐपण को उद्यम बनाने की ठानी।

जिला विकास कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्क्यूबेटर सेन्टर क सहयोग ने एकता के व्यवसाय के लिए पिच तैयार किया। वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में देहरादून में आयोजित गुल्लक कार्यक्रम में एकता को प्रतिभाग करवाया। जिसमें एकता के उत्पादों ने खूब सराहना पाई। बेहतर उत्पादों पर एकता को 25000 रुपये का अनुदान भी प्राप्त हुआ। एकता ने अपने काम को आगे बढ़ाया और आज एकता एक सफल उद्यमी के रूप में उभर कर आयी हैं। अपने उत्पादों को वह स्थानीय, आनलाईन, प्रदर्शनियों एवं मेलों आदि में विक्रय कर रही हैं। एकता का ऐपण कला के प्रति यह समपर्ण एवं संरक्षण का भाव उसे मुकाम तक पहुंचा रहा है। जिसकी पहचान अब राज्य स्तर पर एक प्रगतिशील ऐपण कलाकार के रूप में बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *