HomeBreaking Newsअंतिम चरण में पहुंचा सुरंग में ड्रिलिंग का काम, कुछ घंटों में...

अंतिम चरण में पहुंचा सुरंग में ड्रिलिंग का काम, कुछ घंटों में बाहर होंगे मजदूर

Uttarakhand Tunnel Collapse Updates | उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव है। उम्मीद की जा रही है बुधवार रात या फिर गुरूवार सुबह तक मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया जाएगा।

एस्केप टनल की 50 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। अगले कुछ घंटों में श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकला जा सकता है। बताया गया कि 7 से 10 मीटर तक और ड्रिलिंग की जाएगी। श्रमिकों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाने के लिए 25 एंबुलेंस पहुंच चुकी है। 20 एम्बुलेंस देहरादून से उत्तरकाशी के लिए शाम करीब 4 बजे रवाना हुई, जो उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ पहुंचने वाली है।

श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए NDRF की टीम तैनात है। चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरंग से निकाले जाने के बाद फंसे श्रमिकों की चिकित्सा जांच और देखभाल के लिए 41 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री धामी उत्तरकाशी में मौजूद

मजदूरों के स्वागत और उनका कुशलक्षेम पूछने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार शाम उत्तरकाशी पहुंच गए हैं। वे यहां मातली में ही रात्रि प्रवास करेंगे। फिर जिस समय भी मजदूर बाहर आएंगे वह उनसे मुलाकात करेंगें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments