सीएनई रिपोर्टर, टिहरी
ऋषिकेश से सीमेंट लाद कर ले जा रहा एक ट्रक ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे में सिनालीगाड़ के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में सीमेंट के कट्टों के नीचे दब जाने से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद टिहरी गढ़वाल के थौलधार ब्लॉक मुख्यालय कंडीसौड़ में यह हादसा हुआ है। नायब तहसीलदार कंडीसौड़ किशन सिह महंत ने बताया कि सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एक होमगार्ड के साथ ही कई स्थानीय नागरिकों ने घायल को ट्रक से बाहर निकाला, जिसके बाद उसे चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया गया है। वहीं सीमेंट के नीचे दबे एक अन्य व्यक्ति को बाहर निकाला गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी फिलहाल मृतक व घायल की पहचान नहीं हो पाई है।