ब्रेकिंग : सतपुली में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

कोटद्वार। सतपुली-गुमखाल के बीच एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हादसे में चालक की मौत हो गई है। ट्रक चालक सीमेंट और लोहे का सामन लेकर…

Accident

कोटद्वार। सतपुली-गुमखाल के बीच एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हादसे में चालक की मौत हो गई है। ट्रक चालक सीमेंट और लोहे का सामन लेकर कोटद्वार से पाबौ जा रहा था। पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क के बीच से हटवाया। ट्रक में केवल चालक ही मौजूद था।

पुलिस के अनुसार बीती शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे सूचना मिली कि सतपुली से 3 से 4 किमी. ऊपर वन विभाग के गेस्ट हाऊस के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर उपनिरीक्षक अजीत डबराल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां यूके 12 सीबी 0754 दुर्घटनाग्रस्त हो रखा था। सड़क किनारे सीमेंट के कटे, मिट्टी व पत्थरों के बीच में एक युवक पड़ा हुआ था। जिसका आधा शरीर सीमेंट के कट्टो व मिटी से दबा हुआ था। पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक को बहार निकाला और 108 की मदद से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पीछे से आ रहे ट्रक को रोककर युवक के बारे में जानकारी ली तो ट्रक चालक ने बताया कि यूके 12 सीबी 0754 ट्रक मेरे ही मालिक का है। जिसे विक्की रावत उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी कांडाखाल पौड़ी गढ़वाल चला रहा था। ट्रक में वह अकेला था। वह कोटद्वार से सीमेंट व लोहे के ऐंगल लेकर पाबो जा रहा था। थानाध्यक्ष सतपुली ने बताया कि दुर्घटना के समय चालक की पहचान सम्बन्धी कोई आईडी प्राप्त नहीं हो पाई थी। जिस पर शनिवार सुबह पुलिस टीम ने दोबारा घटनास्थल का निरीक्षण किया।

घटनास्थल के पास एक पर्स मिला, जिसमें ड्राईविंग लाइसेन्स, आधार कार्ड, फोटो व अन्य कागज मिले। पर्स से मिले फोटो व पर्स से मिले लाईसेंस एवं आधार कार्ड पर लगी फोटो मृतक की है। जिसमें मृतक का नाम नवीन सिंह पुत्र सूरज सिंह निवासी ग्राम कठूड बड़ा मोनी साकरी पौड़ी गढ़वाल अंकित है। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने पर आये सूरत सिंह ने शव की शिनाख्त नवीन सिंह निवासी ग्राम कठूड बड़ा मोनी साकरी पौड़ी गढ़वाल के रूप में की। उन्होंने कहा कि शव का पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *