उत्तराखंड में कोरोना के 44 नए केस, नैनीताल में 10 नए मरीज- जानें अपने जिले का हाल

देहरादून। राज्य में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है, आज प्रदेश में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए है। और 28 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को रवाना हुए है। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 227 पहुंच गई हैं।
कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 25, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 10, उधम सिंह नगर में 1, चमोली में 1, चंपावत में 3, रुद्रप्रयाग में 1 नया केस मिला है, जबकि पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी में एक भी नया मरीज नहीं मिला हैं। News WhatsApp Group Join Click Now
इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344843 पहुंच गया है। जिसमें से अब तक 331001 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 6199 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं और 7416 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड : UKSSSC की इस भर्ती में बढ़ाये जा सकतें हैं कई पद, जारी हुए ये आदेश
हल्द्वानी : सीएम धामी ने किया एमबी इण्टर कॉलेज में चल रही व्यवस्थाओं का मौका मुआयना