सराहनीय : ग्रामीणों ने स्वयं उठाया स्वच्छता का बीड़ा, गंदगी पर लगेगा जुर्माना

Commendable: The villagers themselves took the initiative of cleanliness

Single use plastic banned in village

✒️ गांव में सिंगल यूज प्लास्टिक को किया प्रतिबंधित

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए यहां के ग्रामीणों ने स्वयं बीड़ा उठाया है। बकायदा ग्राम पंचायत की खुली बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) और खुले में कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया है।

दरअसल, बेतालघाट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सीम की खुली बैठक में न्यायालय के आदेश पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को गांव में प्रतिबंधित करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान नारायण सिंह की अध्यक्षता में पंचायत घर सीम में इस बैठक का आयोजन हुआ।

ग्राम पंचायत सीम की खुली बैठक

बैठक में 2023-2024 की जीपीडीपी निर्माण से संबंधित प्रस्ताव लिए गए एवं पास किए गए। जिसमें वित्त से स्वच्छता एवं पेयजल हेतु सामूहिक कूड़ेदानों की व्यवस्था, निकासी नाली, पेयजल टैंक, पेयजल लाइन मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था करने आदि प्रस्ताव पारित हुए। साथ ही मनरेगा से गौशाला, सीसी मार्ग, कच्चे तालाब, वॉटर हार्वेस्टिंग टैंक आदि का प्रस्ताव भी रखा गया।

ग्राम पंचायत की बैठक में न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायत में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा खुले में कूड़ा भी किसी को डालने नहीं दिया जायेगा। यदि को कोई ग्रामवासी ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी पीताम्बर आर्या, राजू, राजेंद्र प्रसाद, दीवान सिंह, भीम सिंह, भोला सिंह, पार्वती देवी, जानकी देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

ऐतिहासिक पांडुखोली का महाभारत काल से रहा है यह ताल्लुक, Click To Read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *