अब चंद मिनटों में पूरा होगा अल्मोड़ा से देहरादून-पिथौरागढ़ का सफर, हेली सेवा का ट्रायल रहा सफल

हल्द्वानी। अल्मोड़ा में जल्द ही हेली सेवा शुरू होने वाली है। दिल्ली से अल्मोड़ा पहुंची DGCA की टीम ने हेली सेवा का ट्रायल किया जोकि सफल रहा।
उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही टीम अपनी रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके बाद हेली सेवा शुरू हो जाएगी। शुरुआत में हेली सेवा अल्मोड़ा से देहरादून और अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए शुरू होगी।
वर्तमान में अल्मोड़ा से देहरादून के लिए बस से करीब 10 घंटों का सफर तय करना पड़ता है, पर हेली सेवा से महज एक घंटे में आप अल्मोड़ा से देहरादून पहुंच जाएंगे।
बात करें किराए की तो अल्मोड़ा से देहरादून का किराया 2500 रुपये प्रति सवारी रखा गया है, तो वहीं अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ का किराया 1500 रुपये होगा।
उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब प्रतिदिन के आधार पर आएगा घरेलू बिजली बिल
पिथौरागढ़ : ऋचा, नवीन, विशाल और नीलम ने नेट-जेआरएफ में हासिल की सफलता
बेवफा पत्नी, धोखेबाज प्रेमी : नाले में मिली महिला सिपाही की लाश, पढ़िये पूरी ख़बर
सरकारी नौकरी – भारतीय नौसेना में 1531 पदों पर भर्ती, जानें अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया
Job Alert : SSC में बंपर भर्तियां, 05 हजार पद, अंतिम तिथि से पूर्व कर लीजिए आवेदन