—विधायक गढ़िया व डीएम विनीत ने दिखाई हरी झंडी
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (अल्मोड़ा)
जिले के युवाओं को साहसिक खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से कपकोट में एमटीबी साईकिल रैली आयोजित की गई। रैली को क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया व जिलाधिकारी विनीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साढ़े पांच किमी रैली में 40 लोगों ने भाग लिया।
केदारेश्वर मैदान में रविवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गड़िया ने कहा कि क्षेत्रीय युवाओं को साहसिक खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से एमटीबी साईकिल रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा जनपद में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं। युवाओं के भीतर साहसिक खेलों के प्रति रुचि पैदा करने हेतु क्षेत्र को पैराग्लाईडिंग, रीवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग से विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा हमारे पास पिंडारी, सुंदरढुंगा व कफनी जैस विश्व प्रसिद्ध ग्लेशियर हैं, जहां प्रतिवर्ष हजारों प्रकृति प्रेमी टूर एवं ट्रैकिंग के लिए आते हैं। हमारे युवा भी इन ग्लेशियरों का भ्रमण करें, व इन ट्रैक रूटों के इतिहास का अध्ययन करें व स्वरोजगार से जुडें। उन्होंने कहा कि केदारेश्वर स्टेडियम को और विकसित करते हुए इसमे राष्ट्रीय झंडा भी लगाया जाएगा, तांकि युवाओं व जनता में राष्ट्र भाव भी जागृत हो।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जनपद में साहसिक खेलों के साथ ही साहसिक पर्यटन को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। बैजनाथ को जल क्रिड़ा हेतु विकसित किया जाएगा वहीं कपकोट क्षेत्र को एडवेंचर टूरिज्म व साहसिक खेलों हेतु विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू व पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। इसके उपरांत जिला योजना के अंतर्गत पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित छह दिवसीय 26 सदस्यीय युवाओं के दल को हरी झंडी दिखाकर पिंडारी ग्लेशियर हेतु रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व कबीना मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, मनोहर राम, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या, तहसीलदार पूजा शर्मा, खेल अधिकारी सीएस वर्मा, साईकिलिस्टि एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।