Almora News: कांगो ब्रिगेड की ट्रेकिंग टीमों ने किया पांच गांवों का दौरा, विविध कार्यक्रम किए

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाट्रेकिंग अभियान पर निकली सेना के कांगो ब्रिगेड की 05 टीमों ने दूसरे दिन पांच ब्लाकों के पांच अन्य गांवों का दौरा किया।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
ट्रेकिंग अभियान पर निकली सेना के कांगो ब्रिगेड की 05 टीमों ने दूसरे दिन पांच ब्लाकों के पांच अन्य गांवों का दौरा किया। कांगो ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर ब्रिजेश कुमार अवस्थी भी आज खुद ट्रेकिंग अभियान का हिस्सा बने। उन्होंने द्वाराहाट के दूधोली गाँव में पहुँचकर स्वतंत्रता सेनानी और वीर नारियों का अभिनंदन किया।

दूधोली से ट्रेक करके कमांडर बिंता गाँव पहुँचे, जहाँ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। अन्य ट्रैकिंग टीमों ने भिकियासैण ब्लॉक के जेन्या, कोटीयाग, रिखार बिनायक और सिनार, द्वाराहाट ब्लॉक के दुधोली, मलगाँव, बुड़ासरना, बिंटा धनकल और विजयपुर, चौखुटिया ब्लॉक के बिजनधार, नागर, मधुकावाखाल, संगोला और धारकोट गाँव, सल्ट ब्लॉक के रामपुर, पिपना, झीपा, पालीगाँव और कफड़ा गाँव का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने भिकियासैण ब्लॉक के बिनायक (जमोली) इंटर कॉलेज में सामूहिक रूप से रस्सा-कस्सी, चित्रकला, सीपीआर डेमो रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ वीर नारियों को भी सम्मानित किया। सल्ट ब्लॉक के झीपा इन्टर कॉलेज में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों तथा आमजनों को पुरस्कार देकर उनका होंसला अफजाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *