Bageshwar News: वृक्ष प्रेमी किशन मलड़ा ने जगह—जगह रोपे पीपल, बेलपत्री, रूद्राक्ष, तुलसी व चंदन के पौधे
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वृक्ष प्रेमी किशन मलड़ा द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की याद में माँ कालिका मन्दिर, जिला न्यायालय परिसर, सामण धाम, चण्डिका मन्दिर, घिरोली जोशी गाँव व ताकुला में पांच बोधिवृक्ष पीपल, वेलपत्री, तुलसी, शमी, काफल, रुद्राक्ष व चंदन आदि के पौधों का रोपण किया और इनके संरक्षण व देखरेख की पूरी जिम्मेदारी ली। उन्होंने इस दौरान लोगों को बोधिवृक्ष पीपल की महत्ता समझने की अपील करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलना ही जीवन में सुख-शांति है। पौधरोपण में देवकी देवी, मीनाक्षी शर्मा, मनीषा मलड़ा, शिव गिरी माई, डॉ. पंकज पंत, तारा प्रसाद, राज प्रकाश वर्मा, हरीश चंद्र, शम्भू दत्त, तारा दत्त पाण्डेय, पूरन गोस्वामी, प्रशांत सिंह, राजेन्द्र सिंह, इन्द्र सिंह कनवाल, रमेश प्रकाश पर्वतीय, देश दीपक सिंह, विशन पिलख्वाल, किशन सिंह मलड़ा आदि ने भागीदारी की।
कपकोट पुलिस ने तीन लाख की अवैध शराब के साथ दबोचे दो तस्कर, शराब ढो रहे दोनों वाहन सीज
उत्तराखंड, यहां पंपिंग योजना के करीब नदी में दिखाई दिया अधजला शव, हड़कंप, देखिये वीडियो