उत्तराखंड में 6 जिलों के DM बदले, 45 IAS-PCS अधिकारियों के तबादले

45 IAS-PCS अधिकारियों के तबादले Uttarakhand News | उत्तराखंड में देर रात 32 IAS अधिकारियों समेत कुल 45 अफसर के तबादले किए गए है। इसमें…

उत्तराखंड में 6 जिलों के DM बदले, 45 IAS-PCS अधिकारियों के तबादले
















45 IAS-PCS अधिकारियों के तबादले

Uttarakhand News | उत्तराखंड में देर रात 32 IAS अधिकारियों समेत कुल 45 अफसर के तबादले किए गए है। इसमें 13 PCS अधिकारी भी शामिल है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सचिव सीएम की जिम्मेदारी भी दी गई है। हरिश्चंद्र सेमवाल नए आबकारी आयुक्त होंगे। झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का जिम्मा दिया है। इसके अलावा 6 जिलों देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है। News Group Click Now

उत्तराखंड में 6 जिलों के DM बदले

1- IAS सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है।
2- IAS कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया गया है।
3- IAS आलोक कुमार को अल्मोड़ा का डीएम बनाया गया है।
4- IAS संदीप तिवारी को चमोली का डीएम बनाया गया है।
5- IAS आशीष भटगई को बागेश्वर का डीएम बनाया गया है।
6- IAS विनोद गिरी गोस्वामी को पिथौरागढ़ का डीएम बनाया गया है।

आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री पद हटा

शासन में भी बड़े स्तर पर नौकरशाहो के दायित्व में बदलाव हुआ है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का पद हटा दिया गया है, इसकी जिम्मेदारी अब झरना कमठाल दिखेंगी। इसके साथ ही आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री का पदभार हटाया गया है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सचिव बनाया गया है। शैलेश बगौली से उच्च शिक्षा हटाकर रविंदनाथ रमन को दिया गया है। इसके साथ ही कई जिलों में मुख्य विकास अधिकारी और प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी बदले गए हैं।

पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…
पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…

इन अधिकारियों के भी हुए तबादले

>> IFS डॉ पराग मधुकर धकाते से विशेष सचिव मुख्यमंत्री का चार्ज हटाया गया।
>> IAS काश चंद को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया।
>> IAS सुश्री आकांक्षा को सीडीओ हरिद्वार की मिली जिम्मेदारी।
>> IAS मनीष कुमार को अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान उधम सिंह नगर के मिली जिम्मेदारी।
>> IAS प्रतीक जैन को सीडीओ हरिद्वार से हटकर प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल की जिम्मेदारी।
>> IAS जय किशन सीडीओ उत्तरकाशी से हटाकर उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर बनाया गया।
>> IAS अभिनव शाह को सीडीओ चमोली से हटकर सीडीओ देहरादून बनाया गया।
>> PCS दीपक सैनी को जॉइन मजिस्ट्रेट मसूरी से हटकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली की दी गई जिम्मेदारी।
>> IAS दिवेश साहनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से हटा कर मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया।
>> PCS रामदत्त पालीवाल को निदेशक मंडी परिषद हल्द्वानी की मिली जिम्मेदारी।
>> PCS बी एस चलाल को निदेशक प्रशासन एवम मॉनीटर गोविंद बल्लभ पंत प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर की मिली जिम्मेदारी।
>> PCS सुंदर लाल सेमवाल को सीडीओ उत्तरकाशी बनाया गया।
>> PCS गिरीश गुणवंत को सीडीओ पौड़ी की मिली जिमेदारी।

CM धामी के फैसले पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, कहा- मुख्यमंत्री हैं तो क्या कुछ भी करेंगे

हल्द्वानी : सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *