✍️ पीएमश्री राइंका हवालबाग में प्रधानाचार्य ने किया कार्यशाला का शुभारंभ
✍️ सेवा इंटरनेशनल संस्था ने बच्चों को दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में एक दिवसीय स्कोड प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बच्चों से आपदा से संबंधित प्रशिक्षण के प्रति गंभीर रहना जरुरी है। उन्होंने कहाकि आज आपदा की बड़ी चुनौती के दौर में यह प्रशिक्षण बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि आपदा का सामना किया जा सके।
स्कूल क्राइसिस ओरिएंटेशन डिजास्टर एजुकेशन के तहत सेवा इंटरनेशनल ने आपदा प्रतिक्रिया पर 50 छात्र—छात्राओं को आपदा प्रबंधन के तहत बचाव के तरीके, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रतिक्रिया, राहत और पुनर्वास पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया। वैश्विक स्तर पर पिछले दो दशकों से कार्य कर रही सेवा इंटरनेशनल ने विद्यालय में छात्र छात्राओं को आपदा राहत, प्राथमिक उपचार, संचार और आपदा न्यूनीकरण के माड्यूल समझाए। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग और चमोली जनपदों में सफल प्रयोग के बाद कुमाऊं मंडल में सर्वप्रथम अल्मोड़ा जिले में विद्यार्थियों को संस्था की तरफ से यह नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र बलोदी ने आपदा प्रबंधन की अवधारणा, आवश्यकता और उत्तराखंड में विद्यालयों में इसके प्रशिक्षण की आवश्यकता की जानकारी दी। मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता प्रियंका बहुगुणा ने प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा पर जानकारी प्रदान की और किशोर विद्यार्थियों एवं समुदाय को प्रभावित करने वाले मनोसामाजिक मुद्दों को समझाया। इस दौरान विद्यार्थियों को आपदा न्यूनीकरण, स्ट्रेचर बनाना, आपदा हेल्प लाइन का उपयोग, आपदा प्रबंधन से संबंधित विभागीय संरचना और पर्वतीय क्षेत्रों में प्रायः संभावित आपदाओं से बचने के कौशल, सड़क सुरक्षा, अग्नि शमन के सामान्य नियम आदि सिखाए गए।
सेवा इंटरनेशनल के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मनवर सिंह रावत ने बताया कि उत्तरी भारत और नेपाल में कभी-कभी मध्यम भूकंप और भूकंपीय गतिविधि में उतार-चढ़ाव होना आम बात है। हिमालय क्षेत्र के सक्रिय भ्रंशों के पास स्थित नेपाल और भारत के आसपास का उत्तरी भाग भूकंपीय दृष्टि से अत्यधिक सक्रिय क्षेत्र हैं, जहां टेक्टोनिक्स टकराव के कारण अकसर भूकंप आते रहते हैं, जहां भारतीय प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे दब जाती है। उन्होंने कहा कि सेवा का स्कोड प्रशिक्षण मॉडल अल्मोड़ा थ्रस्ट के आस पास आपदा जोन के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर आपदा प्रशिक्षण में अल्मोड़ा मॉडल के रूप में जाना जाएगा। कार्यक्रम में संजय पाण्डे, धन सिंह धौनी, भगवत सिंह बगडवाल, सुनीता बोरा, योगिता तिवारी, प्रीति लोहनी आदि उपस्थित थे।