अल्मोड़ा के व्यापारियों ने मनाया Black Day, केंद्र का पुतला दहन

⏩ डिब्बा बंद व खाद्य पदार्थों में जीएसटी थोपने पर उबाल ⏩ नगर व्यापार मंडल के आह्वान पर जबरदस्त प्रदर्शन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा डिब्बा बंद…

⏩ डिब्बा बंद व खाद्य पदार्थों में जीएसटी थोपने पर उबाल

⏩ नगर व्यापार मंडल के आह्वान पर जबरदस्त प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

डिब्बा बंद और रसोई से संबंधित आवश्यक खाद्य सामग्री पर पांच प्रतिशत जीएसटी थोपे जाने पर व्यापारियों में उबाल आ गया है। आज नगर व्यापार मंडल की ओर से काला दिवस मनाते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया।

तय कार्यक्रम के तहत तमाम व्यापार नगर व्यापार मंडल के बैनर तले यहां शिखर तिराहा पर एकत्रित हुए। जहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि आज का दिन वह काला दिवस के रूप में मना रहे हैं। अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पैक्ड सामग्री और आवश्यक वस्तुओं आटा, दाल, गेहूं, दूध, दही पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दी गई है। वहीं जीएसटी के नाम पर व्यापारी वर्ग का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बाजारों में ऐसी मंदी आज तक नहीं देखी गयी है। व्यापारी बैंक के ब्याज देने में भी असमर्थ हैं। सरकार की ये सोच छोटे व्यापार को खत्म करने और मल्टीनेशनल कंपनियों को बढ़ावा देने को दर्शाती है। होटलों में भी 12 प्रतिशत जीएसटी का सभी विरोध करते हैं। यदि ऐसी ही हिटलर शाही रही तो व्यापार करना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

इसके बाद व्यापारी ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पुतला दहन किया। काला दिवस मनाने व पुतला दहन करने वालों में नगर अध्यक्ष सुशील साह, सचिव मयंक बिष्ट, उपाध्यक्ष प्रीतेश पांडे, उपसचिव अमन नज्जौन, किशन गुररानी, नगर कार्यकारणी के नरेंद्र कुमार विक्की, राजीव भसीन, दिनेश साह, रंजन गुप्ता, त्रिलोचन जोशी, कमल गुप्ता, अंकित गुप्ता, राजेश पलनी, पंकज कुमार, रमेश वोहरा, कवीश अरोड़ा ‘किकि’, माणिक साह, संतोष जोशी, हरीश जोशी, आलोक साह, अभय साह, विनोद कुमार गुफ्ता, पप्पू सनवाल, कमल पाठक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *