सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश में इन दिनों पुलिस के माध्यम से चल रहे सत्यापन अभियान पर हिंदू जागरण मंच ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। मंच ने डीएम के माध्यम से सीएम को पत्र भेजकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रदेश में रह रहे संदिग्धों की जांच की दिशा में साहसिक कदम बताा है।
हिंदू जागरण अल्मोड़ा द्वारा आज बुधवार को मुख्यमंत्री को डीएम के माध्यम से पत्र भेज आभार ज्ञापित किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु आदेश पारित करने के संदर्भ में जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने अत्यंत सराहनीय कार्य किया है।
हिंदू जागरण हमेशा से ही बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग करता आ रहा है। अपनी पहचान छुपा के जो लोग उत्तराखंड में रह रहे हैं, ऐसे कई लोग संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते हैं। इस आदेश को पारित करके सरकार ने जो साहसिक कदम उठाया है, हिंदू जागरण उसके लिए सरकार का धन्यवाद करती है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश मंत्री जगदीश जोशी, जिला अध्यक्ष अभय साह, युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष अमन नज्जौन, जिला कार्यकारिणी सदस्य जगदीश भट्ट, नितिन शाह आदि शामिल रहे।