दिल्ली कोरोना अपडेट : संक्रमण के 1568 नए मामले, 156 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार शाम तक कोरोना संक्रमण के 1568 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 156…

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार शाम तक कोरोना संक्रमण के 1568 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 156 और मरीजों की मौत हो गयी है। राजधानी में पॉजिटिविटी दर 2.14 फीसदी पर आ गयी है।

राजधानी में राहत की बात यह रही की नए संक्रमित मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या 4251 रही जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 21,739 तक पहुंच गयी। दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 2.14 फीसदी है, जबकि कोरोना मृत्यु दर 1.66 फीसदी है।

उत्तराखंड : मौतों की संख्या में गिरावट, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी, जानें जिलेवार ताजा आंकड़े

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 1,568 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,19,986 तक पहुंच गयी है जबकि 4251 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 13,74,682 हो गयी।

इस दौरान 156 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 23,565 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.66 फीसदी हो गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 73,406 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें से 47,494 आरटीपीसीआर/सीबीएनंटी/ट्रूनेट और 25,912 का रैपिड एंटिजन टेस्ट हुआ। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जांच का औसत 9,92,742 है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राजधानी के अस्पतालों में 17,163 कोविड बेड, समर्पित कोविड केयर सेंटर में 6071, समर्पित कोविड हेल्थ केयर सेंटरों में 526 बेड उपलब्ध है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में 54,475 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया जिसमें से 40,122 को पहला टीका और 14,352 को दूसरी खुराक लगायी गयी। दिल्ली सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के युवाओं के लिए कोरोना टीका लगाने की शुरूआत की थी लेकिन टीकों की कमी के मद्देनजर 22 मई को युवाओं का टीकाकरण रोक दिया गया। इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घट कर 39,640 पहुंच गयी है।

उत्तराखंड, यहां पंपिंग योजना के करीब नदी में दिखाई दिया अधजला शव, हड़कंप, देखिये वीडियो

हल्द्वानी : विकलांग युवती का 2 साल से शारीरिक शोषण कर रहा था कथित पत्रकार, रात 2 बजे घर से उठा लाई पुलिस, पढ़िये पूरी ख़बर…

सागर हत्याकांड, बड़ा खुलासा : हत्या के दौरान सुशील के साथ शामिल थे कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के चार बदमाश, पुलिस ने की तबातोड़ गिरफ्तारियां

उत्तराखंड : भावी जीवनसाथी के इंतजार में बैठी थी दुल्हन, पिता की हो गई कोरोना से मौत ! डोली की जगह घर से उठी अर्थी, मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *