सहरसा। बिहार के सहरसा जिले के बलवाघाट सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार को वज्रपात से चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब ये सभी लोग आम के बगीचे में आम चुन रहे थे।
बलवाघाट सहायक थाना के प्रभारी गुड्डु कुमार ने बताया कि बलवाघाट के सरोजा गांव में कुछ लोग खराब मौसम में आम के बगीचे में नीचे गिरे आम चुन रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने (वज्रपात) से पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान भोगिया देवी (78), सिमल कुमारी (5), संगीता कुमारी (13), मनीषा कुमारी (12) तथा बादल कुमार (9) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
इधर, जिला प्रशासन ने सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में वज्रपात की घटना लगातार हो रही है। शनिवार को राज्य में वज्रपात की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई थी।
यहां हेडफोन लगा मोबाइल देख रहे थे अकाउंटेंट, बैटरी फटने से दर्दनाक मौत