सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला खनिज फांउडेशन न्यास की बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों में 19.37 लाख रुपये लागत के 5 कार्यों को स्वीकृति मिल चुकी है। निर्माण कार्यों का सत्यापन थर्ड पार्टी से कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि विकासखंड कपकोट के कार्यालय परिसर सभागार भवन के ऊपर टीन शैड निर्माण के लिए 5.34 लाख, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कांडा में शौचालय का निर्माण 3.13 लाख, रैम्प की मरम्मत, किनारे की नाली पर लोहे की जाली, चार पानी के टैंक तथा टैंकर के ऊपर लोहे की जाली निर्माण के लिए 3.24 लाख, अकुणाई नाले में पुलिया निर्माण 4.97 व सैलीहाट में सीसी मार्ग तीन लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने न्यास से किए जा रहे कार्यो की निरीक्षण के लिए टीम गठित करने के साथ ही थर्ड पार्टी से कार्यो का सत्यापित कराने के निर्देश उप निदेशक खनन को दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी को गरुड व कपकोट में पुस्तकालय के लिए स्थान का चयन करने, लोनिवि, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा, ग्राम्य विकास को खनन क्षेत्रों में अति आवश्यक कार्यों का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।