19 माह से झूठे आश्वासनों से ठगे जा रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित, धरना—प्रदर्शन जारी

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून सरकार द्वारा चयन और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी अपने हक के लिए डीएलएड प्रशिक्षित आज 16 वें दिन निदेशालय परिसर…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

सरकार द्वारा चयन और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी अपने हक के लिए डीएलएड प्रशिक्षित आज 16 वें दिन निदेशालय परिसर में धरने में डटे रहे।

इसी दौरान डायट डीएलएड का एक प्रतिनिधि मंडल निदेशक प्रारंभिक से मिला। उन्हें रक्षा बंधन की अग्रिम सुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि डायट डीएलएड प्रशिक्षित लगातार आंदोलनरत हैं ओर आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आप जल्द कोर्ट केसों का निस्तारण करने का प्रयास करें ताकि प्राथमिक शिक्षक भर्ती को जल्द से जल्द पूर्ण हो।

प्रशिक्षित निर्मल नेगी ने बताया कि विभाग और सरकार को अपनी समस्या बताकर भी अब तक आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला, यदि अब भी सरकार और विभाग नहीं चेते और हमारी नियुक्ति के लिए ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा और इसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग और सरकार की होगी।

प्रशिक्षित राकेश सिंह राणा ने कहा कि प्रशिक्षित 19 माह से समस्त त्योहार और उत्सव छोड़कर अपनी नियुक्ति के लिए परेशान हैं। यदि विभाग ने प्रशिक्षण करवाया है और मंत्री लगातार कहते आये हैं कि जिन्हें सरकार ने डीएलएड करवाया है उनकी नियुक्ति सरकार की जिम्मेदारी है। तो फिर प्रशिक्षित आंदोलन के लिए विवश क्यों हैं।

प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने बताया कि अगर सरकार और विभाग जल्द से मांगों पर अमल नही करता तो रणनीति बदल प्रशिक्षित धरने को उग्र करेंगे।
क्रमिक अनशन में रजनी राणा, नीति नेगी, दीपिका और अनूप सिंह मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *