Almora News: कल सिमकनी में होगा भव्य कार्यक्रम, तैयारियां पूरी

— अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर योगसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग के अंतर्गत योग प्रशिक्षुओं द्वारा…

— अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर योग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग के अंतर्गत योग प्रशिक्षुओं द्वारा पिछले करीब एक माह से योगाभ्यास के साथ योग के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम अनवरत चल रहे हैं। इसी क्रम में आज रन फॉर योग का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कल यानी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। यहां विश्वविद्यालय के सिमकनी मैदान में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन कल होगा।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के उद्देश्य से आज रन फ़ॉर योग का आयोजन किया। इस दौड़ को सीडीओ नवनीत पांडेय व एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षक व शिक्षक डॉ. गिरीश अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. भैसोड़ा, डॉ. अजीत तिवारी, पीताम्बर प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इसके बाद योग विज्ञान विभाग कल यानी 21 जून को योग दिवस को भव्य बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। यहां सिमकनी मैदान में होने वाले भव्य योगासन कार्यक्रम में अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में​ स्थित विविध संस्थानों, शिक्षण संस्थानों एवं नगरवासी एक साथ योगाभ्यास करेंगें। इसी क्रम में योग विज्ञान विभाग में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के मद्देनजर योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें तय किया कि मंच में प्रमुख प्रशिक्षक के रूप में योग विज्ञान विभाग की छात्राएं दीपिका पुनेठा, बबीता सुप्याल, लता, आरती कनवाल, अंजलि, पारुल, कोमल, हिमंती, प्रियंका मौजूद रहेंगी जबकि योग विभाग की छात्रा श्वेता पुनेठा मुख्य उद्घोषक होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *