चौकस सुरक्षा: कल अल्मोड़ा जिले की सीमाएं रहेंगी सील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, निर्भय होकर करें मतदान—डा. मंजूनाथ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविधानसभा चुनाव 2022 के तहत कल यानी 14 फरवरी को मतदान दिवस को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान में सुरक्षा…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा चुनाव 2022 के तहत कल यानी 14 फरवरी को मतदान दिवस को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान में सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर मतदान दिवस को अल्मोड़ा जनपद के सभी बॉर्डरों को पूरी तरह सील रहेंगी।
उक्त जानकारी एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले की सीमाओं पर हर बाहरी व्यक्ति की सघन चेकिंग की जा रही है, ताकि कोई गड़बड़ी फैलाने की नियत से जिले में प्रवेश नहीं कर सके। बाहरी व्यक्तियों से अपनी आईडी अपने पास अवश्य रखने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि होटल/रिसोर्ट में कहीं बुकिंग होने पर संबंधित व्यक्ति के कागजात अवश्य रखने के लिए कहा गया है।
एसएसपी की अपील
एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद की जनता से 14 फरवरी 2022 को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा राष्ट्र की नींव को मजबूत करने के लिए अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा है कि मतदाताओं से कहा है कि वह डरें नहीं, बल्कि निष्पक्ष होकर मतदान करें। अगर कोई मतदान में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करे, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके।
हजारों सुरक्षा कर्मी तैनात

अल्मोड़ा जनपद की 6 विधानसभाओं को सुरक्षा की दृष्टि से 93 सेक्टर एवं 22 जोनों में बांटा गया है। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था एवं बूथों में सुरक्षा 05 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के 360 जवानों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसमें 01 एएसपी, 06 पुलिस उपाधीक्षक, 14 निरीक्षक, 60 उप निरीक्षक समेत 700 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इनके अतिरिक्त 95 वन दरोगा व आरक्षी, 1700 होमगार्ड, 199 पीआरडी समेत कुल 3054 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *