Covid-19Public ProblemUttar Pradesh
अयोध्या न्यूज : कल दो ट्रेनों से लौटेंगे 2200 श्रमिक अपने घर
अयोध्या। गुजरात के साबरमती से चलकर कल दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन फैजाबाद जंक्शन पहुंचेगी। पटियाला से अम्बेडकर नगर भी कल श्रमिकों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी। कल दोपहर 1 बजे करीब 1100 श्रमिक यात्रियों को लेकर यह स्पेशल ट्रेन साबरमती से फैजाबाद जंक्शन पहुंचेगी । वहीं 1100 के करीब श्रमिकों को लेकर पटियाला से रवाना ट्रेन सुबह साढ़े दस बजे अकबरपुर जंक्शन पहुंचेगी। फैजाबाद जंक्शन से सभी लोगों को जीआईसी ग्राउंड पहुंचाया जाएगा जहां उनकी थर्मल स्कैनिंग होगी। इसी तरह अकबरपुर में भी थर्मल स्कैनिंग के बाद श्रमिक यात्री रोडवेज बसों से होंगे अपने अपने जनपदों के लिए रवाना होंगे। संबंधित अधिकारियों ने फैजाबाद जंक्शन पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा। आज जालंधर से 1188 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची थी ।