आज 15 घंटे होंगे रामलला के दर्शन; हरे वस्त्र में सोने के मुकुट से सजाया, देखें तस्वीरें

Shri Janmabhoomi Temple in Ayodhya | अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बुधवार को दूसरा दिन है। मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़…

आज 15 घंटे होंगे रामलला के दर्शन; हरे वस्त्र में सोने के मुकुट से सजाया, देखें तस्वीरें

Shri Janmabhoomi Temple in Ayodhya | अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बुधवार को दूसरा दिन है। मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़ बेकाबू होने के बाद आज सख्त पहरा है। आरएएफ के जवान मंदिर के बाहर लगे हुए हैं। अनाउंसमेंट करके भक्तों की भीड़ को मैनेज किया जा रहा है।

इधर, बुधवार को रामलला के श्रृंगार की तस्वीर सामने आई है। इसमें रामलला हरे वस्त्र में सोने का मुकुट पहनकर दर्शन दे रहे हैं। भक्तों की भीड़ को देखते हुए आज से रामलला 15 घंटे दर्शन देंगे। सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक। दोपहर 12 बजे केवल भगवान को भोग और आरती के लिए मंदिर के पट 15 मिनट के लिए बंद होंगे।

मंगलवार को भारी भीड़ के बाद अंदर बैरिकेडिंग कर दी गई है। ताकि भक्त लाइन में अंदर जाए। सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर के बाहर आज लाइन लगी हुई है। मंगलवार को जो अफरा-तफरी जैसा माहौल था। वह अब नहीं है। ग्रुप बनाकर भक्तों को गर्भगृह में भेजा जा रहा है।

सीएम योगी के सख्त निर्देश के बाद चेकिंग के बाद श्रद्धालुओं को रामजन्मभूमि पथ पर प्रवेश मिल रहा है। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस ने मंगलवार रात में ही स्टील की मजबूत रेलिंग लगा दी है।

कल सीएम को संभालना पड़ा मोर्चा, माइक से कहा- हड़बड़ाए नहीं

इससे पहले कल मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन का पहला दिन था। दिनभर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। भारी भीड़ के चलते शाम करीब 4 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से लखनऊ से अयोध्या पहुंचे। उन्होंने भीड़ का जायजा लिया। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से अपील की कि दर्शन करने के लिए हड़बड़ाएं नहीं। भीड़ नॉर्मल होने के बाद अयोध्या आएं।

5 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए रामलला के दर्शन

वहीं, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार व्यवस्था संभालने के लिए कई घंटे तक गर्भगृह में मौजूद रहे। श्रद्धालुओं से अपील की कि 10-15 दिन बाद आएं और आसानी से रामलला के दर्शन करें। दर्शन कराने के लिए 8 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए। अयोध्या के DM नीतीश कुमार ने 8 मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। मंगलवार को करीब 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने रामलला के दर्शन किए।

रामलला की 5 बार आरती, दो बार जलपान

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने दैनिक भास्कर से कहा, ‘रामलला को हर दिन अलग-अलग रंग के वस्त्र और आभूषण पहनाए जाएंगे। इसका दिन नए विधान के अनुसार होगा। रामलला के नवीन विग्रह के कारण पूजन और श्रृंगार का समय बढ़ा है। मेरे साथ 4 सहायक पुजारी, 1 भंडारी, 1 कोठारी और 1 माली रामलला की सेवा कर रहे हैं।’

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, ‘अभी रामलला की पहले की ही तरह 5 आरती, दो बार भोग और जलपान हो रहा है। पहली आरती सुबह 6:30 बजे-जागरण आरती, दूसरी- 7.30 बजे श्रृंगार आरती, तीसरी- दोपहर 12.30 बजे (भोग आरती), चौथी शाम को 6 बजे (संध्या आरती) होगी। 5वीं आरती रात 9 बजे शयन आरती होगी।

भगवान राम की नई मूर्ति का नाम क्या रखा गया, एक क्लिक में पढ़ें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *