AlmoraBreaking NewsUttarakhand

Breaking: खेल मैदान सोमेश्वर में आज रही चहल—पहल, पोषण रथ हुआ रवाना, दर्जनों फरियादें सुनीं, जरूरतमंदों को लटके कार्य निपटे

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा
आज सोमेश्वर खेल मैदान फरियादियों से भरा रहा। यहां व्यापक चहल—पहल रही। इसकी वजह थी कि यहां बहुद्देश्यीय शिविर लगा था। जिसमें तमाम प्रमाण पत्र बने और जनसस्याओं का निस्तारण हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से हो। उन्होंने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शिविर में विशेष अभियान के तहत 72 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बने और 69 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इसके अलावा 16 लोगों के आधार कार्ड बने, तो समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवा पेंशन के 5, वृद्धावस्था के 2 और दिव्यांग पेंशन के 2 पात्रों के फार्म भरवाये। 16 दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिए गए। शिविर में ​विभिन्न विभागों के 35 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे।

इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने आमजन तक पोषण संबंधी जानकारियां पहुंचाने के उद्देश्य से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य अतिथि रेखा आर्या व सांसद अजय टम्टा ने कृषि विभाग के तहत 2 पावर विडर, 1 जल पंप व 2 लाभार्थियों को वीएल स्याही हल वितरित किए। 05 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट बांटे। पशुपालन विभाग द्वारा गाय एवं बकरी पालन हेतु 5 लाभार्थियों को सहायता चैक के अलावा एनआरएलएम परियोजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को 12 लाख के चेक प्रदान किये गए। मंत्री ने फिल्ड टैस्टिंग किट का शुभारम्भ किया।

बहुद्देश्यीय शिविर में राशन कार्ड, पेयजल व्यवस्था, अटल आवास योजना, पेंशन, विद्युत व्यवस्था, सड़क, मनरेगा आदि से संबंधित कई समस्याएं फरियादियों द्वारा उठाई गई। इस पर मंत्री ने कहा कि जो शिकायतें संबंधित अधिकारियों को प्राप्त होती हैं, उनका निस्तारण गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित किया जाए। विशिष्ट अतिथि सांसद अजय टम्टा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार प्रत्येक दूरस्थ क्षेत्र तक मूलभूत आवश्यकताओं को पहुॅचाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

शिविर में जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने निर्देश दिए कि शिविर में प्रकाश में आई शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो और निस्तारण की सूचना संबंधित शिकायतकर्ता को दी जाए। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह नयाल, राजेन्द्र कैड़ा, भुवन जोशी, दीपक आर्या के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती