देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी घातक लहर का कोहराम जारी है। बीते 24 घंटों में यहां 9 हजार 642 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 137 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। 67 हजार 691 लोग यहां वर्तमान में कोरोना से संक्रमित हैं।
आज देहरादून में 3979, नैनीताल में 1342, उधमसिंह नगर में 1286, हरिद्वार में 768, उत्तरकाशी में 531, अल्मोड़ा में 365, टिहरी गढ़वाल में 325, चमोली में 314, चंपावत में 214, पौड़ी गढ़वाल में 196, पिथौरागढ़ में 111, बागेश्वर में 117, रुद्रप्रयाग में 94 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 229993 मरीजों में से 154132 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, 3430 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 67691 है।
BAGESHWER BREAKING: ज्वाड़ा स्टेट में आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, दो अन्य घायल
सतर्क रहने की आवश्यकता : गुरुवार को हल्द्वानी के अस्पतालों में 13 मरीजों ने तोड़ा दम