उत्तराखंड प्रदेश में आज कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या कुछ घटी है, वहीं कोरोना से मरने वालों की तादात भी आज पहले की अपेक्षा कम है।
आज बृहस्पतिवार को जारी हेल्थ बुलिटिन के अनुसार 3658 कोरोना के नए संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 80 मौतें हुई हैं। एक्टिव केस अब प्रदेश में 68643 हैं। जबकि 8006 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
हरिद्वार व देहरादून में फिर भी संक्रमितों का आंकड़ा काफी अधिक रहा। किसी जनपद में राहत दिख रही है तो कही हालात पहले की तरह ही हैं।
आज देहरादून में 566, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 414, यूएस नगर में 503, टिहरी गढ़वाल में 315, बागेश्वर में 278, चमोली में 205, पिथौरागढ़ में 189, पौड़ी गढ़वाल में 151, रुद्रप्रयाग में 143, चंपावत में 93, उत्तरकाशी में 71 नए मामले सामने आए है।
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
नीचे दिए गये चार्ट में आप अपने जिले का हाल जान सकते हैं —
Big Breaking : उत्तराखंड सरकार ने आदेश में किया संशोधन, अब 21 मई को 12 बजे तक खुलेंगी यह दुकानें…..
उत्तराखंड : यहां भारी बारिश से गिरी ईंट भट्टे की दीवार, दो मजदूरों की मौत
उत्तराखंड : चकरात में बादल फटा, एक की मौत, दो युवतियां लापता, बचाव दल मौके पर