कोरोना ब्रेकिंग : कोरोना की रफ्तार थमी, 317 नए केस, 6 ने तोड़ा दम, सीएम की हालत सामान्य

देहरादून। प्रदेश में अब कोरोना का संक्रमण कम होता दिख रहा है। आज प्रदेश में 317 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। जबकि 6…




देहरादून। प्रदेश में अब कोरोना का संक्रमण कम होता दिख रहा है। आज प्रदेश में 317 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। जबकि 6 लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ा। कोरोना से जंग जीतने वाले 555 लोगों को घर भी भेजा गया है। इस प्रकार प्रदेश में आज तक 90167 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अभी प्रदेश के चिकित्सालयों में 5256 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। दूसरी ओर बड़ी खबर दिल्ली एम्स से आ रही है जहां भर्ती सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की स्वास्थ्य सामान्य है। उत्तराखण्ड सदन के चिकित्सक डॉ प्रसून श्योराण और मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ एन एस बिष्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री को हल्की खांसी के अलावा अब और कोई लक्षण नहीं हैं। उन्हें एंटी बायोटिक और एंटी वायरल दवाएं दी जा रही हैं।

आज देहरादून में 128, नैनीताल में 48, उत्तरकाशी में 38, पिथौरागढ़ में 25, हरिद्वार,पौड़ी और टिहरी में 22—22, चंपावत में 11, यूएस नगर में 8, अल्मोड़ा में 6, चमोली में 5, रुद्रप्रयाग में 2 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। बागेश्वर में आज कोई कोरोना का नया मरीज नहीं मिला।

आज एसटीएच हल्द्वानी में एक, हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्रांट में एक,जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में एक, उजाला चिकित्सालय काशीपुर में एक, जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में दो लोगों ने दम भी तोड़ा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *