हल्द्वानी न्यूज : हल्द्वानी के कलाकार आशिक को शार्ट फिल्म फरेब के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड, बधाइयां

हल्द्वानी। शोभना वेलफेयर सोसायटी दिल्ली द्वारा आयोजित शोभना फ़िल्म फेस्टिवल 2020 में शॉर्ट फ़िल्म “फरेब” के युवा कलाकार, लेखक, निर्देशक, अभिनेता आशिक़ को बेस्ट एक्टर…

हल्द्वानी। शोभना वेलफेयर सोसायटी दिल्ली द्वारा आयोजित शोभना फ़िल्म फेस्टिवल 2020 में शॉर्ट फ़िल्म “फरेब” के युवा कलाकार, लेखक, निर्देशक, अभिनेता आशिक़ को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है। आशिक़ फ़िल्म पत्रकार और गीतकार के रूप में सक्रिय हैं और शहर हल्द्वानी में शानदार कार्य कर रहे हैं।

आशिक़ ने सितंबर माह में शॉर्ट फ़िल्म ” फरेब ” अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ की। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में आशिक़ और युवा कलाकार मंथन रस्तोगी थे। फ़िल्म की सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग प्रशांत सिंह भोजक और साउंड, बैकग्राउंड म्यूजिक उज्जवल शर्मा द्वारा किया गया।
फिल्म ” फरेब ” नशे की गिरफ्त में आए युवाओं के जीवन पर आधारित शॉर्ट फ़िल्म है कि किस तरह नशे की चपेट में आकर युवा अपनी और परिवार की ज़िदंगी तबाह कर देते हैं। शोभना फिल्म फेस्टिवल में देशभर से फिल्में आई थी। ऐसे में पूरे देशभर से आई फ़िल्मों के बीच फरेब के लिए शहर के युवा आशिक़ को सम्मान मिलना उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।

हल्द्वानी शहर के युवा फ़िल्म कलाकार आशिक़ को सम्मान से नवाज़े जाने पर तमाम लोगों ने खुशी जताई है। बधाई देने वालो में रोटी बैंक के सस्थापक तरुण सक्सेना, समाजसेवी विपिन गुप्ता लाला, कांग्रेस नेता हेमन्त साहू, हल्द्वानी ऑनलाइन के सस्थापक अमित खोलिया, गौरव सिंह यादव, सागर अधिकारी, प्रशान्त सिंह भोजक व दीपांशु कुँवर आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *