सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
तिथि — 02 सितंबर, 2020
जनपद में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आज मिले 41 कोरोना पॉजिटिवों में 18 पुन: राजपुरा मोहल्ले से मिले हैं। 16 भिकियासैंण के माइक्रो कंटेनमेंट जोन के गांधीनगर वार्ड से हैं। 5 ताड़ीखेत तथा दो लमगड़ा ब्लॉक से हैं, जिनमें एक मजदूर भी शामिल है। यहां यह बता दें कि नगर क्षेत्र के राजपुरा को गत दिवस माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है, जहां कोरोना काफी फैल चुका है। ज्ञात रहे कि जनपद में अब तक कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 709 हो चुकी है। जिनमें से 433 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं व अब एक्टिव केस की संख्या 274 हो चुकी है।
कोरोना का उत्तराखंड में अब तक का सबसे बड़ा धमाका, पढ़ने के लिए Click करें
बेतालघाट व गरमपानी में आज फिर मिले कोरोना पॉजिटिव, पढ़ने के लिए Click करें