देहरादून। प्रदेश में कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा आज और नीचे गिरा है। आज सूबे में सिर्फ 156 नए केस सामने आए हैं। जबकि पांच कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। इसके उलट 523 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद चिकित्सालयों से घर के लिए रवाना किया गया है। प्रदेश में आज तक 93777 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जबकि कुल 88196 लोगों को कोरोना से जंग जीतने के बाद घर भेजा जा चुका है। कोरोना की वजह से 1578 लोगों की जान भी जा चुकी है। आज देहरादून के महंत इंद्रेश चिकित्सालय में चार कोरोना संक्रमितों की जान गई जबकि एक का एसटीएच हल्द्वानी में निधन हुआ।
आज देहरादून में 56, नैनीताल में 44, हरिद्वार में 15, यूएस नगर में 13, पौड़ी में आठ,टिहरी में सात, रूद्रप्रयाग में 4, चंपावत में 3, पिथौरागढ़ में दो, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली व उत्तरकाशी में एक—एक मरीज सामने आया है।
विराट कोहली बने पापा, टीम इंडिया के कप्तान ने मंगलकामनाओं के लिए जताया आभार
केंद्र सरकार ने सीरम को दिया कोवीशील्ड वैक्सीन का आर्डर, 200 रुपये होगी कीमत