अल्मोड़ाः वन आरक्षी परीक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

अफवाह/गड़बड़ी फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईः एसएसपी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः कल यानी रविवार को हो रही वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग…

वन आरक्षी परीक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

अफवाह/गड़बड़ी फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईः एसएसपी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः कल यानी रविवार को हो रही वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमे ने भी पूरे इंतजाम किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसएसपी रचिता जुयाल ने मातहतों को तत्संबंधी कड़े निर्देश दिए हैं और कहा है कि अफवाह या गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगाी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 प्रभावी रहेगी।
एसएसपी ने दिए ये निर्देश

✒️ ड्यूटी में समय से पहुंचकर परीक्षार्थियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से चेकिंग/फ्रिस्किंग की जाए तथा किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए।
✒️ एलआइयू व एसओजी लगातार सक्रिय रहकर परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों पर पैनी निगाह रखे।
✒️ सभी सीओ, एसएचओ व एसओ लगातार भ्रमणशील रहकर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों का मार्गदर्शन करेंगे।
✒️ परीक्षा केन्द्रों के आसपास भीड़भाड़ एकत्रित नहीं होने दें और धारा 144 द.प्र.सं. का प्रभावी रुप से पालन कराएं।
✒️ परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से सघन चेकिंग, फ्रिस्किंग करने के पश्चात ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दें।
✒️ परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस या कोई अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट्स नहीं ले जाने दें और केन्द्रों पर सीसीटीवी से रखी जाए।
✒️ फायर यूनिट टीम फायर टेंडर व अन्य जरूरी उपकरणों सहित अलर्ट मोड में रहेंगे।
अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

परीक्षा के दौरान अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार भ्रामक/झूठी खबर व अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *