AgricultureNainitalUdham Singh NagarUttarakhandWeather
हल्द्वानी ब्रेकिंग : घनघोर काली घटाएं छायीं, आंधी के साथ बारिश शुरू
हल्द्वानी/रुद्रपुर। हल्द्वानी और रुद्रपुर लालकुआं में दोपहर में ही घनघोर अंधेरा छा गया है। ठीक दो बजे आमसान पर काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। इससे पहले हरिद्वार में इस तरह का मौसम बना था। कुछ ही घंटों में यहां भी बादल छा गए। और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं।