सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
साइबर ठगी थमने का नाम नहीं ले रही। साइबर ठग विविध प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं और वर्तमान में सोशल मीडिया के प्लेटफार्म को साइबर ठग हथियार बना रहे हैं। ऐसा एक मामला फिर अल्मोड़ा में प्रकाश में आया है। एक ठग ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति की कुलपति की फेक फेसबुक आईडी बना डाली और उसके जरिये लोगों से धनराशि की मांग की जा रही है।
किसी ठग ने धन कमाने के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी के नाम से फेक फेसबुक आईडी बना ली। जिसके जरिये लोगों से धन की मांग की जा रही है और कई लोगों को फेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। एक नंबर देकर उस पर फोन पे व गूगल पे से धन डालने की रिक्वेस्ट की गई है। मित्रों के जरिये प्रो. भंडारी को इस वाकये की भनक लगी। इस पर कुलपति प्रो. भंडारी का लोगों से कहना है कि इस फेक फेसबुक आईडी से उनका कोई संबंध नहीं है। इसलिए सावधान रहें और धनराशि संबंधित नंबर पर ना डालें। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस में की जा रही है।