HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: चार किलो से अवैध चरस के साथ दबोचे तीन तस्कर

Bageshwar: चार किलो से अवैध चरस के साथ दबोचे तीन तस्कर

— एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: एसओजी व कोतवाली पुलिस के हाथ चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी। उन्होंने 4.016 किलोग्राम चरस के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि 31 दिसम्बर व नववर्ष के दृष्टिगत नशे की बढ़ते हुई प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने को लेकर जनपद पुलिस को 24 घण्टे एक्टिव रहने के निर्देश दिए थे। पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी की देखरेख एएनटीएफ/एसओजी टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग के दौरान समण मंदिर बिलौना के पास ताकुला रोड पर राकेश पुत्र आजाद के कब्जे से 0.580 किलोग्राम अवैध चरस व जगवीर पुत्र रणवीर निवासीगण ग्राम गांधरा, थाना व तहसील सांपला, जिला रोहतक (हरियाणा) के कब्जे से 1.432 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की। इस कुल 2.012 किलोग्राम अवैध चरस की अनुमानित कीमत लगभग 2.05 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि तीसरे व्यक्ति मोबिन पुत्र जरीन अहमद निवासी केलाखेड़ा उधमसिंह नगर को 2.04 किलोग्राम चरस के साथ दबोचा। तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 8/20 NDPS act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में कुन्दन सिह रौतेला प्रभारी एसओजी, राजभानु बिष्ट, रमेश सिंह, संतोष सिंह, राजेश भट्ट, राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया की पुलिस का नशा तस्करों/नशे के विरुद्व यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments