Almora: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे अल्मोड़ा के तीन खिलाड़ी

— चयन पर जिला बै​डमिंटन संघ ने किया सम्मान, शुभकामनाएं दींसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने एक कार्यक्रम आयोजित कर तीन उन खिलाड़ियों को…

— चयन पर जिला बै​डमिंटन संघ ने किया सम्मान, शुभकामनाएं दीं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने एक कार्यक्रम आयोजित कर तीन उन खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दीं, जिनका चयन सिविल सर्विसेज की राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अल्मोड़ा के ये तीन खिलाड़ी हैं— डा. अखिलेश, अरूण बंग्याल व डीके जोशी।

मालूम हो कि गत सप्ताह सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन को देहरादून में राज्य स्तरीय ट्रायल लिये गए। जिसमें अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के चार सदस्यों सुरेंद्र भंडारी, अरुण बंग्याल, डीके जोशी व डा. अखिलेश ने प्रतिभाग किया और ट्रायल के बाद डा. अखिलेश, डीके जोशी व अरुण बंग्याल का चयन सिविल सर्विसेज की राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हो गया। इन खिलाड़ियों की सफलता पर उनके सम्मान में जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें उन्हें सम्मानित करते हुए बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल व संचालन सचिव डा. संतोष ने किया।

कार्यक्रम में अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के प्रशांत जोशी, नंदन बिष्ट, जगमोहन फर्त्याल, सुरेश कर्नाटक, रामअवतार, प्रतीक मेहरा, अरविंद जोशी, हिमांशु राज, धवल तिवारी, सौरभ भारती, विजय नेगी समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे। इधर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के महासचिव बीएस मनकोटी, अंतर्राष्ट्रीय कोच डीके सेन ने भी उक्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रेम सिंह सांगा द्वारा सम्मान स्वरूप प्रदान की गई धनराशि दो बै​डमिंटन खिलाड़ियों को दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *