BIG NEWS ALMORA: नशे के सौदागरों पर नकेल, बाइक में गांजा तस्करी कर रहे तीन लोग धर दबोचे, 51 हजार का गांजा बरामद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के सख्त निर्देशों के चलते पुलिस महकमे की नशे के सौदागरों पर पैनी निगाह है। ऐसे धंधों में लिप्त अपराधी पुलिस गिरफ्त में आ रहे हैं। पुलिस की सक्रियता से जिले में तीन गांजा तस्कर दबोचे गए हैं। उनके कब्जे से 51 हजार रुपये का गांजा बरामद हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार के शनिवार को जिले थाना भतरोंजखान की पुलिस टीम मोहान चैक पोस्ट के पास वाहन चैकिंग कर रही थी। इसी बीच मोटरसाईकिल संख्या यूके-04टी-6646 में सवार इरशाद पुत्र अली हुसैन निवासी पूछड़ी, रामनगर नैनीताल व शाकिर पुत्र अब्दुल वाहिद, निवासी टाण्डा मल्लू, रामनगर नैनीताल के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में 5.346 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इतना ही नहीं मोटरसाईकिल संख्या यूके 04पी-6989 के चालक जितेन्द्र कुमार पुत्र जंगबहादुर, निवासी पूछड़ी, रामनगर नैनीताल के कब्जे से टाट के बोरे में 7.320 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। तीनों से कुल 12.666 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 51000 रूपये आंकी गई है।
थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने बताया कि पुलिस टीम पकड़े गए तीनों लोग पौढ़़ी गढ़वाल के किंगोलीखाल गांव से गांजा लाकर रामनगर बेचने के लिए ले जा रहे थे। इनमें से इरशाद ट्रक ड्राइवर, शाकिर लाईन मैन है, जबकि जितेन्द्र कुमार मजदूरी का कार्य करता है। तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। तीनों युवा हैं। इरशाद 26 वर्ष, शाकिर 35 वर्ष व जितेंद्र 20 वर्ष का है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ललित दिगारी, कानिस्टेबिल नवीन पाण्डे व दीप कुमार शामिल रहे।