काशीपुर। सीपीयू पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर सवार दो राजस्थानी युवकों को लाखों रुपये की नगदी के साथ हिरासत में लिया है। कोतवाली पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि वे इतनी बड़ी धनराशि कहा ले जा रहे थे। सीपीयू पुलिस के दरोगा प्रकाश चंद व सिपाही कुलदीप के साथ टांडा तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बिना नंबर की नई स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर आते दो युवक उन्हें दिखाई पड़े। उन्हें रोक कर उनकी तलाशी ली गई।
तो उनके पास मिले बैग की तलाशी लेने पर उसमें तीन लाख रुपये मिले। जब पुलिस ने उक्त बिना नंबर की बाइक व उक्त रकम के बारे में पूछा तो वह वह कोई जवाब नहीं दे पाए। सीपीयू उन्हें लेकर कोतवाली आ गई। पुलिस को उन्होंने अपना नाम सुरेश व जितेंद्र निवासी अलवर राजस्थान बताया है। उन्होंने यह भी बताया कि वह 1 माह पहले गड्ढा कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे, अब वे खड़कपुर देवीपुरा में रह रहे हैं। पकड़े गए सुरेश व जितेंद्र से पुलिस पूछताछ कर रही है। कोतवाली में मौजूद जितेंद्र की मां ने बताया कि वह तीन लाख रुपए लेकर गिरवी रखे जेवर को छुड़ाने जसपुर में एक सुनार के यहां जा रहे थे। दोनों युवक फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते हैं।