सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में बीती रविवार की रात आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही झमाझम बारिश हुई। जिसके कारण तीन मकान ध्वस्त हो गए हैं। जबकि छह सड़कों पर मलबा, बोल्डर आदि आने से वह आवागमन के लिए बंद हो गए हैं। उधर, कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग में पुलिया आपदा की भेंट चढ़ गई है। जिससे यातयात पूरी तरह ठप हो गया है। इधर, सोमवार को सुबह रिमझिम बारिश हुई और शाम होते-होते आसमान में फिर बादल छा गए हैं। बारिश के आसार बने हुए हैं।

जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जन जीवन पर असर पड़ा है। अतिवृष्टि के कारण गरुड़ के पाटली निवासी पनी राम पुत्र रतन राम, कांडा के मणगोपेश्वर निवासी बीना देवी पत्नी खुशल राम, कुचौली निवासी रेखा देवी पत्नी ललित राम का मकान ध्वस्त हो गया है। प्रभावित परिवारों ने पड़ोसी के घर में शरण ली है। कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग के किमी 15 पर पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है।
इसके अलावा कंधार-सिरमोली-लोहागढ़ी, डंगोली-सैलानी, गनीगांव-डंगोली, कपकोट-कर्मी, धरमघर-माजखेत, मुनार-बैंड से सूपी मोटर मार्ग बंद हैं। सड़कें बंद होने से लगभग दस हजार की जनसंख्या प्रभावित हो रही है। सरयू और गोमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन ने सरयू घाटी पर जल पुलिस की तैनाती की है। सरयू की तरफ जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है।