Haldwani News : तीन जुआरी, दो शराब तस्कर और एक स्टोरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुकदमा दर्ज, भेजे गये जेल

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी पुलिस ने अलग—अलग मामलों में तीन जुआरी, दो शराब तस्करों व एक स्टोरिये की गिरफ्तारी की है। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं…

टावरों से बैटरी चोरी पर 03 को कारावास

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

पुलिस ने अलग—अलग मामलों में तीन जुआरी, दो शराब तस्करों व एक स्टोरिये की गिरफ्तारी की है। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

मुखानी थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि हिम्मतपुर तल्ला में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर वहां छापा मारा गया तो जुआ खेल रहे लोग भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन जुआरियों को दबोच लिया। उनके पास से पुलिस को ताश की गड्डी व 1810 रूपये की नगदी बरामद हुई। जुआरियों ने पुलिस को अपने नाम नरेश साहनी पुत्र शनिचर साहनी निवासीग्राम खौरा परती तोल थाना कटरा जिला मुजफ्फरपुर, कैलाश चन्द्र पुत्र शंकर चन्द्र निवासी कमलुवागांजा व सत्यदेव पुत्र कृष्णा पाल निवासी निलियम कॉलौनी बताया है।

वहीं अलग-अलग स्थानों से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। लामाचौड़ चौकी पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान पीपल पड़ाव बैरियर के पास बाइक संख्या यूके 06एएफ-5153 को रोक कर चैक किया गया। उसमें से 55 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। इस पर बाइक सवार तस्कर सुरजीत सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी रायपुर थाना जिला ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया।

वहीं आरटीओ रोड चौकी पुलिस ने भी संगम विहार स्थित एक रेस्तरां में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोस रहे रेस्तरां संचालक को दबोच लिया। पकड़े गये तस्कर सूरज सिंह पुत्र स्व. देवेन्द्र सिंह निवासी संगम विहार फेस- II छड़ायल के कब्जे से पुलिस को तीन पव्वे देशी व विदेशी शराब के बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गये दोनों तस्करों को आबकारी अधिनियम में कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।

एक अन्य मामले में पुलिस ने एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है। मुखानी थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान लालडांठ रोड में एक युवक सट्टे की खाईबाड़ी करता मिला। उसके पास से पुलिस को 980 रूपये की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई। सटोरिये ने पुलिस को अपना नाम गणेश सिंह पुत्र बिशन सिंह निवासी बिठौरिया नम्बर 2 मुखानी बताया है। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त रहा है। सटोरिये को कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *