सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के तीन विद्यार्थियों का चयन मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। इनमें कक्षा 9 के छात्र महेश सिंह सलाल व कृष्णा सिंह मुस्युनी तथा छात्रा जया आर्या शामिल हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि इन छात्रों को प्रत्येक माह कक्षा 9 में 900 रुपये तथा कक्षा 10 में 1000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। इस उपलब्धि पर आज प्रार्थना सभा में चयनित बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। उनकी उपलब्धि पर एसएमसी अध्यक्ष रवींद्र सिंह मुस्युनी, पीटीए अध्यक्षा गंगा देवी, संजय पांडे, मदन सिंह, टीडी भट्ट, प्रदीप सलाल, निर्मल कुमार पंत, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी, रेखा आर्या, तृप्ति बोरा, राकेश कुमार एवं विक्रम चंद्रा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

