HomeBreaking News…हमने जिन्हें बनाया वही पार्टी तोड़ने में लगे थे : नीतीश कुमार

…हमने जिन्हें बनाया वही पार्टी तोड़ने में लगे थे : नीतीश कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने इशरों-इशारों में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर निशाना साधा और कहा कि हमने जिन्हें बनाया वहीं पार्टी तोड़ने में लगे थे।

नीतीश कुमार ने साधा निशाना…

नीतीश कुमार ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की मौजूदगी में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान इशारों-इशारों में आरसीपी सिंह पर निशाना साधा और कहा, “हमने जिन्हें बनाया वही पार्टी को तोड़ने में लगे थे। अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से उनकी पार्टी जदयू का गठबंधन टूट गया है। हम सात पार्टियां मिलकर महागठबंधन में आगे काम करेंगे। इसके लिए सात दलों के कुल 164 विधायक और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है।”

पार्टी के सभी लोगों की राय के बाद लिया फैसला

उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल फागू चौहान से टाइम मांगेंगे। वहीं उन्होंने राजग से नाता तोड़ने के सवाल पर कहा कि पार्टी के सारे लोग कह रहे थे, तब जाकर हमने बैठक बुलाई और अलग होने का निर्णय लिया। पार्टी के सभी लोगों की राय के बाद फैसला लिया गया। उन्होंने एक सवाल को जवाब में कहा, “हमें अपमानित किया गया कि क्या किया गया, इसको छोड़ दीजिए हमको नहीं बोलना है।

यह भी पढ़े – उत्तराखंड में मिला व्हाइट लिप्ड पिट वाइपर सांप, IUCN की रेड लिस्ट में हैं शामिल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments