इस बार नये कार्यक्रम लगाएंगे ऐतिहासिक अल्मोड़ा नंदादेवी मेले में चार चांद

मेला कमेटी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर दी तैयारियों की जानकारी श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों से नंदादेवी मेला बनेगा भव्य व आकर्षक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकोरोनाकाल के कारण पिछले…

  • मेला कमेटी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर दी तैयारियों की जानकारी
  • श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों से नंदादेवी मेला बनेगा भव्य व आकर्षक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोनाकाल के कारण पिछले वर्षों में आए ठहराव के बाद इस बाद ऐतिहासिक अल्मोड़ा नंदादेवी मेला भव्य व आकर्षक स्वरूप में होगा। जिसमें परंपरानुसार विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी और प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रहेगी, लेकिन इस बार मेले में चार चांद लगाने के लिए कुछ नये प्रयास भी किए जा रहे हैं। जिसके तहत में हास्य व्यंग्य शो, कुमाऊंनी व हिंदी गायन प्रतियोगिता व कुमाऊं स्टार नाइट खासे आकर्षण रहेंगे। यह बात आज नंदादेवी मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से मुखातिब होकर बताई।

ंनंदादेवी गीता भवन अल्मोड़ा में आयोजित प्रेसवार्ता में मेला कमेटी के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल ने बताया कि इस बार मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों के निर्माण के लिए कर्नाटकखोला स्थित कमलेश कर्नाटक के आवास के समीप से कदली वृक्ष लाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परंपरानुसार 02 सितंबर, 2022 को कदली वृक्षों को निमंत्रित करने रस्म निभाई जाएगी और 03 सितंबर को पूरे विधि विधान से सांस्कृतिक जुलूस की शक्ल में कदली वृक्षों को नंदादेवी मंदिर प्रांगण में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले के भव्य रूप देने का प्रयास कमेटी लगातार कर रही है। जिसमें कई आकर्षक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है।

मुख्य सांस्कृतिक संयोजक तारा चंद्र जोशी ने नंदादेवी मेला 01 सितंबर 2022 से शुरू होगा और 07 सितंबर को मां नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम नंदादेवी मेला परिसर व एडम्स इंटर कालेज अल्मोड़ा के प्रांगण में होंगे। इस बार मेले को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कुछ नये प्रयास किए गए हैं। जिसमें हास्य व्यंग्य शो, कुमाऊंनी व हिंदी गायन प्रतियोगिता व कुमाऊं स्टार नाइट के कार्यक्रमों को शामिल करने का प्रयास किया गया है। हास्य व्यंग्य शो व कुमाऊं स्टार नाइट में चर्चित कलाकारों को आमंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुमाऊंनी व हिंदी गायन प्रतियोगिता के लिए नंदादेवी गीता भवन में 20 अगस्त को ऑडिशन होगा और चयनित प्रतिभागियों को 24 अगस्त से 04 सितंबर तक तालीम दी जाएगी। फलस्वरूप 04 सितंबर को प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया कि प्रमुख कार्यक्रमों में सांस्कृतिक जुलूस व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों समेत मेहंदी, पेंटिंग, ऐपण, डांस, फैंसी शो, माता की चौकी सजाना, स्वांग आदि शामिल हैं।

नंदादेवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि मेला कमेटी व नंदादेवी मंदिर कमेटी का पूरा प्रयास है कि मेला भव्य व आकर्षक बने और दूर-दूर तक यह ऐतिहासिक मेला अपनी छाप छोड़े। उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से हमारी प्राचीन परंपराओं व संस्कृति को प्रदर्शित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी अपनी संस्कृति व परंपराओं से रूबरू हो सके। उन्होंने मेले को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की। प्रेसवार्ता के दौरान मेला कमेटी के सह संयोजक कमलेश पांडे, दिनेश गोयल, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह, रवि गोयल, जीवन नाथ वर्मा, नरेंद्र वर्मा, गंगा जोशी, पूनम पांडे, वैभव पांडे समेत कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *