HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : इस बार स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रमों पर भी दिखेगा...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : इस बार स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रमों पर भी दिखेगा कोरोना का असर, डीएम ने जारी की गाइड लाइन

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोविड 19 के मद्देनजर स्वतन्त्रता दिवस के समस्त कार्यक्रमों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मनाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होेंने तहसील, ब्लाक स्तर पर कोविड 19 के मानकों का अनुपालन करते हुये स्वतन्त्रता दिवस के आयोजनों को लेकर उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।बंसल ने कहा कि समस्त शासकीय व अद्र्धशासकीय कार्यालय भवनों गैर सरकारी इमारतों आदि में प्रात 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण प्रात 9ः30 बजे होगा। समस्त कार्यक्रमों के दौरान थर्मल चैकिंग, सेनिटाइजर एवं मास्क की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग से सम्बन्धित नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। प्रातः 10 बजे 10ः30 बजे तक ऐतिहासिक स्थलों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे। उन्होने ऐतिहासिक स्थलों व मूर्तियों की साफ सफाई रंगरोगन कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों तथा राज्य आन्दोलन मे शहीद के परिजनों को उपजिलाधिकारियों के माध्यम से घर पर ही जाकर सम्मानित किया जायेगा।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 14 व 15 अगस्त की रात्रि सरकारी भवनों, इमारतों, स्वतन्त्रता संग्राम से जुडे ऐतिहासिक स्मारकों, शासकीय, अद्र्वशासकीय भवनोें को प्रकाशमान किया जायेगा। जिसमे कम वोल्टेज के बल्ब (एलईडी)का प्रयोग किया जाए। उन्होंनेे कहा कि हर वर्ष की भांति जनपद में सफाई अभियान चलाया जायेगा, स्वच्छ नैनीताल हेतु नगर में बन्द पडे नालों, नालियों, गधेरों, सड़क, खुले प्लाटों की सम्पूर्ण सफाई करायी जाए। अभियान में स्वास्थ्य संस्थाओं, सरकारी, गैर सरकारी, व्यापारिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ग्राम विकास विभाग द्वारा डे-एनआरएलएम योजना के अन्तर्गत हिलान्स कम्युनिटी किचन का लोकापर्ण एवं शुभारम्भ जिला कार्यालय नैनीताल एवं तहसील हल्द्वानी में किया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस से सम्बन्धित कार्यक्रमों,आत्मनिर्भर भारत संदेश विषय का प्रदर्शन इलेक्ट्रानिक मीडिया, डिजिटल, सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक किया जाए। शिक्षण संस्थानोें के बन्द होने के दृष्टिगत शिक्षण संस्थानोें मे छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम नहीं किये जायेंगे। बंसल ने निर्देश दिये हैं कि स्वतन्त्रता दिवस के समस्त कार्यक्रमों में कोविड 19 के गाइडलाइन का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub