अल्मोड़ा जिले में 36 केंद्रों पर 09 जुलाई को होगी यह परीक्षा

👉 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक लेकर डीएम तोमर ने दिए निर्देश👉 उप जिला मजिस्ट्रेट सदर ने दिए धारा-144 के आदेश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः उत्तराखंड अधीनस्थ…

अल्मोड़ा जिले में 36 केंद्रों पर 09 जुलाई को होगी यह परीक्षा

👉 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक लेकर डीएम तोमर ने दिए निर्देश
👉 उप जिला मजिस्ट्रेट सदर ने दिए धारा-144 के आदेश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा (विभिन्न विभाग) 09 जुलाई को यहां विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा की तैयारी ससमय पूरी करने और परीक्षा को आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। इस परीक्षा के लिए अल्मोड़ा जिले में बने 36 परीक्षा केंद्रों पर 8620 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

आगामी 9 जुलाई 2023 (रविवार) को आयोजित होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा (विभिन्न विभाग) की आवश्यक तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी नामित सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने सभी नामित सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सौंपे गए परीक्षा केंद्रों पर जाकर सभी व्यवस्थाओं को परीक्षा से पूर्व देख लें। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद हेतु नामित आयोग प्रतिनिधि से सम्पर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी सैक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व सभी तैयारियों को अवश्य रूप से जॉच लें ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न आये।

जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करना सुनिश्चित करें। साथ ही फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी एवं कोरोना संक्रमण से संबंधित गाइडलाइन का पालन करने के भी निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने बताया कि जनपद में इस परीक्षा हेतु 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा केंद्र अल्मोड़ा, रानीखेत तथा द्वाराहाट के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बनाए गए हैं। इन सभी परीक्षा केंद्रों में 8620 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्ताेलिया, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन, उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान समेत आयोग के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्रों पर रहेगी निषेधाज्ञा

अल्मोड़़ाः उप जिला मजिस्ट्रेट सदर गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि 09 जुलाई 2023 को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) लिखित परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन में कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा परगना अल्मोड़ा अन्तर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों में शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की सम्भावना है। इस कारण परीक्षा के शांतिपूर्ण संपादन के लिए परीक्षा केन्द्रों पर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के प्राविधानों के तहत निषेधाज्ञायें लागू है उन्होंने कहा है कि यह आदेश परीक्षा तिथि 09 जुलाई 2023 की प्रातः 11ः बजे से अपराह्न 01 बजे तक लागू रहेगा, बशर्ते कि इससे पूर्व इसे निरस्त न कर दिया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *