सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पहले चोरी करता था और अब करने लगा स्मैक तस्करी। अल्मोड़ा का यह 20 वर्षीय युवक 58 हजार रुपये कीमत के स्मैक के साथ पुलिस ने दबोचा है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है।
नशे के खिलाफ अभियान के तहत जिले में पुलिस की पैनी निगाह है और आए दिन नशा तस्कर दबोचे जा रहे हैं। फिर भी नशे की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कभी चरस, कभी गांजा तो कभी स्मैक बरामद हो रही है। इसी क्रम में यहां एसओजी एवं अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम जब सिकुड़ा बैण्ड के पास चेकिंग कर रही थी, तो इसी बीच संदिग्ध प्रतीत होने पर एक युवक से पूछताछ की और तलाशी ली। जिसमें इस 20 वर्षीय युवक अंशुल पुत्र मनोज कुमार, निवासी तल्ला राजपुरा, धारानौला, अल्मोड़ा के कब्जे से 05.84 ग्राम स्मैक एवं इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार ने बताया कि अंशुल हल्द्वानी से स्मैक खरीद कर लाया था और अल्मोड़ा में युवाओं को बेचने की फिराक में था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अंशुल वर्ष 2018 में मोबाइल चोरी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है। अब अपने शौक पूरा करने के लिए कम दामों में स्मैक खरीद कर लाता है और छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर नगर के युवाओं को बेचता है।
उन्होंने बताया कि कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अमरपाल सिंह, कांस्टेबिल हिमांशु, दिनेश नगरकोटी, संदीप सिंह व राजेश भट्ट शामिल रहे।