हेल्थ बुलेटिन : उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून में कम्यूनिटी स्प्रेड जैसे हालात, 279 ताजा केसों में 162 पूर्व कोरोना संक्रमितों के संपर्क की वजह से आए

हल्द्वानी। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का आज का हेल्थ बुलेटिन प्राप्त हो गया हैं। आज कुल 279 कोरोना का नए मामले सामने आए हैं। इनमें से…

फाइवर लाइन जली, तमाम विभागों की इंटरनेट सेवा प्रभावित

हल्द्वानी। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का आज का हेल्थ बुलेटिन प्राप्त हो गया हैं। आज कुल 279 कोरोना का नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 162 लोग पूर्व में कोरोना पाड़ित व्यक्ति के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। आज प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों से 91 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। अब प्रदेश में 2945 केस एक्टिव हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6866 पहुंच गया है।
आज सबसे ज्यादा मामले उधमसिंह नगर जनपद में आए। यहां कुल 81 नए कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 80 मामले तो पूर्व में कोरोना पीड़ित रहे लोगों के संपर्क में आए लोगों के ही हैं। इससे लगने लगा है कि उधमसिंह नगर में अब कोरोना सामुदायिक फैलाव की स्थिति में आता जा रहा है। एक व्यक्ति की कोई ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं हैं। आज दूसरे स्थान पर हरिद्वार रहा। यहां 74 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 32 पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। इस आंकड़े को देखते हुए यहां भी उधमसिंह नगर जैसे हालात दिखाई पड़ रहे हैं। 42 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं हैं।


तीसरे स्थान पर देहरादून है। यहां कुल 50 नए मामले आए हैं। यहां भी उधमसिंह नगर और हरिद्वार जैसी स्थिति सामने आई है। यहां 30 लोग पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। 20 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं हैं। पिथौरागढ़ आज चौथे स्थान पर है। यहां 26 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 13 लोग निजी अस्पतालों से आए हैं। नौ लोग पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। 4 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं हैं।
पांचवें स्थान पर आज नैनीताल जनपद रहा। यहां बीस लोग कोरोना पाए गए। इन सभी की कोई ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं हैं। अल्मोड़ा आज छठे नंबर पर रहा। यहां 18 नए कोरोना का मामले दर्ज किए गए। इनमें से 11 की कोई ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं हैं। 7 लोग पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर कोरोना पाजिटिव हुए हैं। सातवें स्थान पर उत्तरकाशी रहा जहां आज पांच कोरोना के माामले पाए गए। यहां चार लोग पुराने कोरोना पाड़ितों के संपर्क में आए हें तो एक पश्चिम बंगाल से लौटा है। आज आठवें स्थाान पर पौड़ी है जहां तीन लोग कोरोना की चपेट में आए पाए गए हैं। इनमें से दो बिहार व एक जालंधर से लौटा था।
चंपावत और टिहरी में एक एक कोरोना मरीज मिला है। चंपावत का मरीज पीलीभीत से लौटा था ज​बकि टिहरी के मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं हैं।
आज सूबे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इससे पूर्व खबर में हम एम्स ऋशिकेश में पचास साल के कोरोना पीड़ित की मौत की जानकारी दे चुके हैं। अब एसटीएच हल्द्वानी में 23 वर्ष की एक युवती की मौत हुई है। उसकी मौत का कारण फिलहाल हृदयाघात बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *