ऐतिहासिक अल्मोड़ा जेल में रही धूमधाम, क्रांतिकारियों को किया याद

👉 अगस्त क्रांति दिवस पर आयेजित हुए रंगारंग कार्यक्रम सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अगस्त क्रांति दिवस आज ऐतिहासिक अल्मोड़ा जेल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।…

ऐतिहासिक अल्मोड़ा जेल में रही धूमधाम, क्रांतिकारियों को किया याद

👉 अगस्त क्रांति दिवस पर आयेजित हुए रंगारंग कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अगस्त क्रांति दिवस आज ऐतिहासिक अल्मोड़ा जेल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई और स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। वक्ताओं ने कहा कि देश के कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान सदैव बना रहना चाहिए।

कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू वार्ड में पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर का अनावरण एवं द्वीप प्रज्वलन के साथ पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस भूपेंद्र सिंह भोज व अन्य लोगों ने किया। इस मौके पर जेल परिसर में पंडित जवाहर लाल नेहरू समेत सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई। ऐतिहासिक अल्मोड़ा जेल में जवाहर लाल नेहरू, बद्रीदत्त पांडे, हरगोविंद पंत, सैयद अली जहीर, खान अब्दुल गफ्फार खान, दुर्गा सिंह रावत समेत अन्य क्रांतिकारी नेता निरुद्ध रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी दी है और इन सेनानियों के सम्मान को बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों को अपने—अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के लिए बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया है और 9 अगस्त का दिन अगस्त क्रांति में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनानियों को याद करने का दिन है।

कार्यक्रम में एडम्स कॉलेज, मंगल दीप स्कूल,मानस पब्लिक स्कूल, कुर्मांचल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोहित किया गया। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य तथा भाषण के माध्यम से समा बांधा। मंगल दीप स्कूल के मूक बधिर बच्चों ने भी देश भक्ति गीत एवं नृत्य किए। सभी वक्ताओं ने भारत छोड़ो आंदोलन के इतिहास, तत्कालीन परिस्थितियों आदि के बारे में अपने अपने विचार रखे तथा कहा कि अल्मोड़ा की जेल एक ऐतिहासिक जेल है। इस जेल से बहुत से वीर स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास जुड़ा हुआ है।

इस दौरान कारागार प्रशासन द्वारा जेल रेडियो का आयोजन कर जेल परिसर की दिनचर्याओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जेल अधीक्षक जयंत पांगती ने कहा कि आज परिस्थितियां पूर्व की अपेक्षा काफी बदल गई हैं। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मल्होत्रा द्वारा किया गया। इस दौरान मंगलदीप विद्यालय की संस्थापक मनोरमा जोशी, तहसीलदार दिलीप सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक बीडीएस नेगी, रेडक्रॉस के चेयरमैन मनोज सनवाल, पीसी तिवारी, समेत अन्य पदाधिकारी तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *