स्वतंत्रता दिवस: अल्मोड़ा में रही धूमधाम, प्रभात फेरी निकली, शहीदों का नमन

⏭️ विविध जगहों कार्यक्रम, गीतों व नारों से माहौल देश​भक्ति से ओतप्रोत सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद में आज 77वां स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी का अमृत…

अल्मोड़ा में रही धूमधाम, प्रभात फेरी निकली, शहीदों का नमन

⏭️ विविध जगहों कार्यक्रम, गीतों व नारों से माहौल देश​भक्ति से ओतप्रोत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद में आज 77वां स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेश एवं जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनायें दीं। इसके अलावा विभिन्न कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण हुआ और देश को आजाद कराने में प्राणों की बाजी लगाने वाले वीर शहीदों को नमन किया गया। साथ ही पौधारोपण हुआ। इससे पूर्व सुबह विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत बनाया।

कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देशभक्तों, स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर राज्य आन्दोलनकारी जमन सिंह बिष्ट को डीएम ने सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि जिनके संघर्ष से हमें आजादी मिली है, हमें उनके पद चिन्हों पर चलकर नये भारत के निर्माण के लिए शपथ लेनी चाहिए और हमें स्वच्छता, गरीबी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त, संम्प्रदायवाद मुक्त एवं जातिवाद से मुक्त भारत के निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए। इस दौरान डीएम ने सभी उपस्थित लोगों को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ दिलायी। कार्यक्रम के उपरान्त जिला कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी व अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अनेक प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण किया।

दूसरी ओर 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास भवन प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा कोण्डे ने ध्वजारोहण किया। जनपद के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया गया। इससे पहले सुबह 07 बजे नन्दादेवी प्रांगण से चौघानपाटा तक स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। जिसमें विधायक मनोज तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, प्रताप सिंह सत्याल, जेसी दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा, कैलाश गुरूरानी, मनोज सनवाल, अख्तर हुसैन, एलके पंत, विनीत बिष्ट, मनोज जोशी सहित नगर के गणमान्य लोगों व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

स्वतंत्रता दिवस पर एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु ने पुलिस लाईन अल्मोड़ा में ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी। उन्होंने पुलिस बल को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद किया और देश की एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता और आपसी सौहार्द्र बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर वीर शहीदों की स्मृति में बनी अमृत वाटिका में पौधारोपण किया गया और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों की शहादत को याद किया गया। इसके अलावा पुलिस के विभिन्न कार्यालयों, थाना व चौकियों में कार्यक्रम आयोजित हुए।

सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में स्वतंत्रता दिवस के मौके निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने झंडारोहण किया। झंडारोहण से पूर्व 77वीं यूके बटालियन एवं 24वीं छात्रा वाहिनी के एनसीसी कैडेटों ने ड्रील का प्रदर्शन किया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत पेश किए। इस मौके पर देश में अव्वल रहे कैडेटों को सम्मानित किया गया और परिसर में पौधारोपण किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट समेत कई प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

मां अंबे नर्सिंग इंस्टीट्यूट आफ मकेड़ी, अल्मोड़ा के विद्यार्थियों ने सुबह रैली निकाली, जो नंदादेवी मंदिर से निकली और छावनी परिषद पहुंचकर संपन्न हुआ। जहां शहीदों का श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद इंस्टीट्यूट में झंडारोहण कर पंचप्रण की प्रतिज्ञा ​ली। इसके बाद संस्थान रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। संस्थान में कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि हवालबाग के पूर्व प्रमुख सूरज सिराड़ी व इंस्टीट्यूट के निदेशक मंदीप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संस्थान का पूरा स्टाफ व विद्यार्थी शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *